Question :

‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ प्रस्तुत वाक्य की अशुद्धि स्पष्ट करें।


A) संस्कृत के शब्दों का प्रयोग हुआ है।
B) विदेशी शब्द ‘संज्ञा’ का प्रयोग हुआ है।
C) दण्ड और सजा समानार्थी शब्दों का प्रयोग हुआ है।
D) कोई अशुद्धि नहीं है।

Answer : C

Description :


‘उसे मृत्यु-दण्ड की सजा मिली’ इस वाक्य में दण्ड और सजा परस्पर समानार्थी शब्द हैं। जिसके कारण यह अशुद्ध वाक्य है। इसका शुद्ध रुप – उसे मृत्यु की सजा मिली।


Related Questions - 1


शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)


A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

View Answer

Related Questions - 3


‘मैं यह काम नहीं किया हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखिए।


A) मैंने सिर्फ यही कार्य नहीं किया है।
B) मैंने यह काम नहीं किया है।
C) मैं यह काम कर चुका हूँ।
D) मैं यही काम नहीं किया।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।   


A) भारत में अनेक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-


A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।

View Answer