Question :
A) मनुष्य की अनुभूतियों का प्राकृतिक रुप पशु प्रवृत्तियों से अभिन्न है।
B) शिक्षा मानव-समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है।
C) मनुष्य संसार में अपनी स्वाभाविक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित उत्पन्न होता है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : D
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) मनुष्य की अनुभूतियों का प्राकृतिक रुप पशु प्रवृत्तियों से अभिन्न है।
B) शिक्षा मानव-समाज की अत्यंत महत्त्वपूर्ण प्रक्रिया है।
C) मनुष्य संसार में अपनी स्वाभाविक और प्राकृतिक विशेषताओं सहित उत्पन्न होता है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में ‘कोई त्रुटि नहीं’ है। इस प्रकार सभी विकल्प शुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-
A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं
Related Questions - 3
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।