Question :
A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।
Answer : C
“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।
A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।
Answer : C
Description :
“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” इस वाक्य में ‘परन्तु’ के स्थान पर तथापि का प्रयोग उचित होगा। इसका शुद्ध वाक्य - यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
Related Questions - 1
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छॉँटिए-
A) अनेक देखने योग्य दर्शनीय स्थल भारत में हैं।
B) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल हैं।
C) भारत में दर्शनीय स्थल अनेक देखने योग्य हैं
D) भारत में अनेक दर्शनीय स्थल देखने योग्य हैं
Related Questions - 5
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।