Question :
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Answer : B
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।
Related Questions - 2
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।
Related Questions - 3
‘जहाँ आत्मीयता हो, वहाँ विचार-विनिमय में उपचारिकता नहीं होती।’ इस वाक्य में उपचारिकता का शुद्ध रुप है-
A) उपचौरिकता
B) उपचारीकता
C) औपचारिकता
D) औपचारीकता
Related Questions - 4
‘उसने अनेकों ग्रन्थ लिखे।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) उसने अनेक ग्रन्थ लिखे।
B) उसने अनेक ग्रन्थ लिखा।
C) उसने अनेक ग्रन्थो लिखे।
D) उसने अनेकों ग्रन्थों लिखे।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।