Question :
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Answer : B
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं? शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) युद्ध लड़ा जा रहा है।
B) युद्ध किया जा रहा है।
C) युद्ध हो रहा है।
D) युद्ध मचाया जा रहा है।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 5
शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया