Question :

‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’

 

इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।


A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन

Answer : B

Description :


‘आलोचकों’ के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा। इस वाक्य में ‘अनुरुप’ शब्द सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। बल्कि ‘अनुरुप’ शब्द के स्थान पर अनुसार सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त होगा।


Related Questions - 1


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।


A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


“राजा ने चोर को मृत्यु दंड की सजा दी।” वाक्य में क्या त्रुटि है?


A) सजा दी
B) मृत्यु दंड
C) चोर को
D) राजा ने

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।


A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं। 


A) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
B) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
C) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।

View Answer