Question :
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Answer : B
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Answer : B
Description :
‘आलोचकों’ के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा। इस वाक्य में ‘अनुरुप’ शब्द सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। बल्कि ‘अनुरुप’ शब्द के स्थान पर अनुसार सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त होगा।
Related Questions - 1
“मै आप पर श्रद्धा करती हूँ।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटि है, जिसका शुद्ध रुप कोई एक विकल्प में है, वह विकल्प कौन-सा है?
A) मैं आपसे श्रद्धा करती हूँ।
B) मैं आपकी श्रद्धा रखती हूँ।
C) मैं आपको श्रद्धा करती हूँ।
D) मैं आपके प्रति श्रद्धा रखती हूँ।
Related Questions - 2
निम्न में अशुद्ध वाक्य बताइये।
A) पुस्तक मेज पर रखी है।
B) कच्चे तेल की कीमत घट गया है।
C) यह मेरे सपनों का घर है।
D) कानपुर भारत की औद्योगिकी राजधानी है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) मेरा गुप्त रहस्य कोई नहीं जानता।
B) श्याम सज्जन आदमी है।
C) उत्तर का अधिकांश भाग पहाड़ी है।
D) इनमें से एक भी वाक्य शुद्ध नहीं है।
Related Questions - 5
निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।