Question :
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Answer : B
‘आलोचकों के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा।’
इस वाक्य में किसी एक शब्द का सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। उस शब्द का चयन कीजिये।
A) आलोचकों
B) अनुरुप
C) रचना
D) परिवर्तन
Answer : B
Description :
‘आलोचकों’ के अनुरुप हमें अपनी रचना में परिवर्तन करना होगा। इस वाक्य में ‘अनुरुप’ शब्द सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त प्रयोग नहीं हुआ है। बल्कि ‘अनुरुप’ शब्द के स्थान पर अनुसार सन्दर्भ और भाव की दृष्टि से उपयुक्त होगा।
Related Questions - 1
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) उसकी शंका का निवारण हो गया है।
B) उसकी शंका समाप्त हो गयी है।
C) उसकी शंका का समाधान हो गया है।
D) उन्हें अब शंका नहीं रही है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है-
A) पेड़ की पत्ता गिरी।
B) पेड़ में से पत्ता गिरा।
C) पत्ता गिर पड़ा पेड़ों से।
D) पेड़ से पत्ता गिरा।
Related Questions - 5
शुद्ध वाक्य पहचानिए-
A) मेरी 5 बहनें और एक भाई हैं।
B) मेरी पाँच बहने और एक भाई हैं।
C) मेरा एक भाई और पाँच बहनें हैं।
D) मेरी एक भाई और पाँच बहनें हैं।