Question :
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Answer : B
निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - ओह! कितना घृणित दृश्य है। शेष विकल्प में ‘घृणित दृश्य’ के साथ वाह!, छी! और आह! का प्रयोग उचित नहीं है।
Related Questions - 1
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Related Questions - 2
“आप ने हंस दिया” का शुद्ध वाक्य है-
A) आप हँस दिए।
B) हम हंस दिया।
C) हम ने हंसा दिया।
D) हम ने हंस दिया।
Related Questions - 3
इनमें से अशुद्ध वाक्य है-
A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।
Related Questions - 4
‘हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।’ वाक्य में त्रुटि का आधार पहचानिए।
A) कारक
B) वचन
C) विशेषण
D) लिंग
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।