निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - ओह! कितना घृणित दृश्य है। शेष विकल्प में ‘घृणित दृश्य’ के साथ वाह!, छी! और आह! का प्रयोग उचित नहीं है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-
A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द है।
B) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द रहेगा।
C) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द होना है।
D) पिछले सोमवार को स्कूल बन्द था।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मैं कल लेने गई थी।
B) बाजार में भारी-भरकम भीड़ था।
C) बाजार में चलना मुश्किल था।
D) कोई त्रुटि नहीं।