निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - ओह! कितना घृणित दृश्य है। शेष विकल्प में ‘घृणित दृश्य’ के साथ वाह!, छी! और आह! का प्रयोग उचित नहीं है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहियें।
B) अवतरण में निहित।
C) शीर्षक को चयन करते समय।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) वीर सैनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निम्नलिखित में एक वाक्य अशुद्ध है-
A) उसका कहना था कि आप उसे जानते हैं।
B) राम गाते-गाते सरोवर तक गया।
C) वह प्रायः मेरे यहाँ आता था।
D) आम सभा में प्रत्येक वर्गो के प्रतिनिधि उपस्थिति थे।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
‘श्री कृष्ण के अनेकों नाम है।।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) श्री कृष्ण का एक नाम है।
B) श्री कृष्ण के अनेकों नाम हैं।
C) श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
D) श्री कृष्ण के अनेकों नामों हैं।