Question :
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Answer : A
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।
Answer : A
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दही खट्टी है।
B) दही खट्टा है।
C) दही खटास है।
D) दही खटाई है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 4
निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) पद्मावत के रचयिता कबीर हैं।
B) पद्मावत के रचयिता बिहारी हैं।
C) पद्मावत के रचयिता जायसी हैं।
D) पद्मावत के रचयिता तुलसी हैं।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 150 से 152 तक) : दिये गये वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) राधा और श्याम सहेली हैं
B) वे परस्पर एक – दूसरे से स्नेह करते हैं
C) और साथ-साथ विद्यालय जाती हैं.
D) कोई त्रुटि नहीं।