Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है?


A) क्या तुम दिल्ली जा रहे रो!
B) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
C) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो।
D) क्या जा रहे हो दिल्ली?

Answer : B

Description :


जिन वाक्यों से कोई प्रश्न किया जाय या किसी से कोई बात पूँछी जाय, वहाँ प्रश्नवाचक चिन्ह (?) का प्रयोग होता है, जैसे – क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?


Related Questions - 1


वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।

 

वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।


A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।


A) हमारी सौभाग्वती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
B) हमारी आयुष्मती कन्या का विवाह होने जा रहा है।
C) हमारी सौभाग्यवती कन्या का विवाह होने जा रही है।
D) हमारी आयुष्मती कन्या की विवाह होने जा रहा है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) यह प्रसंग ‘सुख’ नामक शीर्ष के अन्तर्गत मिलेगा।
B) पिताजी गद्दद हो गए।
C) बकरी घास चर रही है।
D) आसमान में तारे चमक रहें हैं।

View Answer