Question :
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।
Answer : C
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी। ‘थाती’ का अर्थ – धरोहर/अमानत।
Related Questions - 1
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध रुप चुनिए।
A) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों को शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
B) हमारे यहाँ तरुण नवयुवकों का शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
C) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा की अच्छा प्रबंध है।
D) हमारे यहाँ नवयुवकों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध है।
Related Questions - 4
“हमारा अध्यापक अमेरिका की वाद-विवाद प्रतियोगिता क विजेता बन, भारत लौट आया।”
रेखांकित शब्द के स्थान उपयुक्त विकल्प का प्रयोग करें।
A) अध्यापकों
B) अध्यापक लोग
C) अध्यापक समेह
D) अध्यापक वृन्द
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।