निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘जिसका शादी कल है’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध वाक्य – ‘जिसकी कल शादी है’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – मेरा भाई जिसकी कल शादी, घर गया।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 132 से 134 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) बच्चों को
B) अधिक से अधिक
C) कहानियाँ सुनाने को माँगता है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह एक महिला विद्वान थी।
B) वह एक विदुषी महिला थी।
C) एक विदुषी महिला थी वह।
D) वह एक विद्वान महिला थी।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-
A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।
Related Questions - 4
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह व्यर्थ बात करने से कोई लाभ नहीं है।
B) संपूर्ण देश भर में निराशा छा गई।
C) भाई ने भाई के साथ सलाह की।
D) कृपया पत्रोत्तर शीघ्र दें।