Question :
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘जिसका शादी कल है’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध वाक्य – ‘जिसकी कल शादी है’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – मेरा भाई जिसकी कल शादी, घर गया।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) उन्हें एक पुत्र है।
B) उनको एक पुत्र है।
C) उनका एक पुत्र है।
D) उनके एक पुत्र है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-
A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।
Related Questions - 4
वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिए-
A) इस पुस्तक के विकास में
B) अनेक अध्यापकों, शिक्षाविदों तथा भाषा शास्त्रियों
C) का सहयोग मिला है।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।