Question :
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
निर्देश (361-362) : निम्नलिखित वाक्य त्रुटिपूर्ण अथवा त्रुटिहीन है। त्रुटिपूर्ण अंश का चयन कीजिए। यादि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाइए।
A) मेरा भाई
B) जिसका शादी कल है
C) घर गया।
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
‘जिसका शादी कल है’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध वाक्य – ‘जिसकी कल शादी है’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – मेरा भाई जिसकी कल शादी, घर गया।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 141 से 143 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) मेरी सहेली लगातार रोए जा रही थी।
B) उसके आँसू रुक नहीं रहे थे।
C) मेरी रुमाल भी आँसू से भीग गया।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) विद्या श्रेष्ठ धन होती है।
B) विद्या श्रेष्ठ धन होता है।
C) विद्या श्रेष्ठ धन मानी जाती है।
D) विद्या श्रेष्ठ धन नहीं होती है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) प्रत्यक्ष को प्रमाण में आवश्यकता नहीं होती।
B) प्रत्यक्ष के प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
C) प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती।
D) प्रत्यक्ष को प्रमाण के साथ आवश्यकता नहीं होती।