Question :

निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-


A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
B) प्याज तीखा होता है।
C) आप इतनी देर में क्यों आये?
D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।

Answer : A

Description :


इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है। यह अशुद्ध वाक्य है। क्योंकि वाक्यानुसार ‘करना’ शब्द का प्रयोग अनुचित है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - इस बात का स्पष्टीकरण आवश्यक है। अन्य विकल्पों के वाक्य शुद्ध हैं।


Related Questions - 1


“नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।” वाक्य की त्रुटियाँ सुधारें।


A) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया।
B) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का निर्भय किया।
C) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।
D) नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का नियंत्रण किया।

View Answer

Related Questions - 2


‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-


A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।

View Answer

Related Questions - 3


एक कहानियों की पुस्तक ले आइयेगा। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि हैं?


A) एक कहानियों
B) की
C) पुस्तक
D) ले आइयेगा

View Answer

Related Questions - 4


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 5


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer