Question :
A) मुझे
B) रेलगाड़ी में यात्रा करना
C) अच्छी लगती है
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे / रेलगाड़ी में यात्रा करना / अच्छी लगती है / कोई त्रुटि नहीं।
A) मुझे
B) रेलगाड़ी में यात्रा करना
C) अच्छी लगती है
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
Description :
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य को चुनिये।
A) राम रोटी खाया है।
B) राम ने रोटी खाया है।
C) राम ने रोटी खायी है।
D) राम रोटी खा लिया है।
Related Questions - 2
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करें।
A) तलवार एक उपयोगी फौलाद हैं।
B) तलवार एक उपयोगी शास्त्र हैं।
C) तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं।
D) तलवार एक उपयोगी अस्त्र हैं।
Related Questions - 4
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।
Related Questions - 5
एक वाक्य शुद्ध है-
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।