Question :

निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-


A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।

Answer : A

Description :


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचानिए।


A) राधा घर नहीं है।
B) राम पाठशाला बैठा है।
C) आप अवश्य सुने होंगे।
D) मैंने एक नाटक का अनुवाद किया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।


A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।

View Answer

Related Questions - 4


‘जानता कौन है इस बात को?’ का शुद्ध रुप है-


A) यह बात को कौन जानता है?
B) इस बातों को कौन जानता है?
C) इस बात को कौन नहीं जानता है?
D) इस बात को कौन जानता है?

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।

View Answer