Question :
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Answer : B
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Answer : B
Description :
अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। इस वाक्य में ‘अध्यापका’ वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध रुप – अध्यापिका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) युद्ध लड़ा जा रहा है।
B) युद्ध किया जा रहा है।
C) युद्ध हो रहा है।
D) युद्ध मचाया जा रहा है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?
हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।
A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न
Related Questions - 3
‘हमारा समाज उन्नति के पथ में हैं’ – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) कारक
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 5
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।