Question :
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Answer : B
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं?
A) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।
B) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
C) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
D) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला
Answer : B
Description :
अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। इस वाक्य में ‘अध्यापका’ वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध रुप – अध्यापिका ने शिष्य से प्रश्न पूछा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैं गाने की कसरत करता हूँ।
B) मैं गाने का शौक कर रहा हूँ।
C) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
D) मैं गाने का व्यायाम कर रहा हूँ।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) एक बकरी, दो भेड़ तथा कई गाय चर रही थी।
B) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थी।
C) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गाय चर रही थीं।
D) एक बकरी, दो भेड़े तथा कई गायें चर रही थी।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) यहाँ गन्ने का ताजा रस बिकता है।
B) यहाँ ताजे गन्ने का रस बिकता है।
C) ताजा गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
D) ताजी गन्ने का रस यहाँ बिकता है।
Related Questions - 4
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 5
‘हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये।’ वाक्य में त्रुटि का आधार पहचानिए।
A) कारक
B) वचन
C) विशेषण
D) लिंग