Question :
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।
Answer : B
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में से सही वाक्य - इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र (सब जगह) शांति है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो।
A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 3
नीचे लिखे वाक्यों में से कौन-सा वाक्य सर्वाधिक सही है?
A) यद्यपि तुम अजनबी हो, परंतु मैं तुम्हें अपना मानता हूँ।
B) यद्यपि तुम अजनबी हो, मैं तुम्हें ही अपना मानता हूँ।
C) यद्यपि तुम अजनबी हो, किन्तु मैं तुमकाही अपना मानता हूँ।
D) यद्यपि तुम अजनबी हो, तथापि मैं तुम्हे अपना मानता हूँ।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) दुकानदार ने ताला खोला।
B) दूकानदार ने ताला खुला
C) दुकानदार को ताला खोला
D) दुकानदार को ताला खुलवाया
Related Questions - 5
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
C) ‘राम चरति मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।