Question :

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।

Answer : D

Description :


पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें। यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि व्यवस्था और प्रबंध शब्द की द्विरुक्ति के कारण कथितपदत्व दोष है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - पुस्तक छापने का प्रबन्ध करें।


Related Questions - 1


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) यह आँखों से देखी घटना है।
B) यह आँखों देखी घटना है।
C) यह आँखों द्वारा देखी गई घटना है।
D) यह आँखों द्वारा देखी सुनी-सुनी घटना हैं।

View Answer

Related Questions - 2


तुमको मुझे पढ़ाना है। अशुद्ध अंश को पहचानिए-


A) तुमको
B) मुझे
C) पढ़ाना
D) है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।


A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer