Question :
A) महामहिम राष्ट्रपति
B) हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
C) उद्घाटन करेगा
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) महामहिम राष्ट्रपति
B) हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
C) उद्घाटन करेगा
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
Description :
‘उद्घाटन करेगा’ यह वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। इसका शुद्ध रुप – ‘उद्घाकट करेंगे।’ इस प्रकार पूर्ण शुद्ध वाक्य – महामहिम राष्ट्रपति हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का उद्घाकटन करेंगे।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य चुनिये।
A) मुरझाया हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
B) मुदझाई हुआ फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठा।
C) मुरझाया हुई फूल वर्षा की फुहार से अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठी।
D) मुरझाया हुआ फूल वर्षा के फुहार द्वारा अभिसिंचित होकर पुनः खिल उठे।
Related Questions - 2
एक वाक्य शुद्ध है-
A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।
Related Questions - 3
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) घर पर सब ठीक-ठाक होंगे
B) घर में सब ठीक-ठाक होंगे।
C) घर में सब ठीक-ठाक होएंगे।
D) घर को सब ठीक होंगे।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।
Related Questions - 5
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।