निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
इस वाक्य के विकल्प (B) में भली भांति में योजक चिन्ह (-) का प्रयोग नहीं किया गया है। अतः इसका शुद्ध रुप ‘भली-भांति’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – हेम और नरेश बालकों को भली-भांति पढ़ाते हैं।
Related Questions - 1
शुद्ध वाक्य बताइए-
A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।
Related Questions - 3
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘मुझे आदेश दी।’
A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य चुनिये- (विराम चिन्ह)
A) आप शायद पटना के रहने वाले हैं।
B) आ शायद पटना के रहने वाले है!
C) “आप शायद पटना के रहने वाले हैं”
D) आप शायद पटना के रहने वाले हैं?
Related Questions - 5
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।