निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
इस वाक्य के विकल्प (B) में भली भांति में योजक चिन्ह (-) का प्रयोग नहीं किया गया है। अतः इसका शुद्ध रुप ‘भली-भांति’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – हेम और नरेश बालकों को भली-भांति पढ़ाते हैं।
Related Questions - 1
“आप निःसंकोच चले जाओ।” इस वाक्य की त्रुटि सुधारने के लिए निम्न में से सही वाक्य छाँटें।
A) तुम निःसंकोच चले जाइए।
B) आप निःसंकोच चला जाओ।
C) आप निःसंकोच चले जाइए।
D) आप निःसंकोच चले जाइगा।
Related Questions - 2
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) कर्म ही जीवन की कसौती है।
B) परिवर्तन से ही विकास के चरण आगे बढ़ते हैं।
C) डर के मारे चोर दौड़ गया।
D) ललित को दो बेटियाँ हैं।
Related Questions - 3
“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Related Questions - 5
निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
B) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
C) हर एक को दो-दो पुस्तकें दीजिए।
D) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए।