निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
इस वाक्य के विकल्प (B) में भली भांति में योजक चिन्ह (-) का प्रयोग नहीं किया गया है। अतः इसका शुद्ध रुप ‘भली-भांति’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – हेम और नरेश बालकों को भली-भांति पढ़ाते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।
Related Questions - 2
एक वाक्य शुद्ध है-
A) भारतवर्ष के अतीत में कई निर्दयी शासक हुए हैं।
B) एकत्रित भीड़ जयजयकार कर रही थी।
C) गाँधी जी चरखा चलाते थे।
D) एक-एक करके प्रत्येक छात्र कक्षा से निकल गए।
Related Questions - 3
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 4
“यद्यपि वह बीमार था, परन्तु वह मेला गया।” वाक्या की त्रुटियाँ सुधारें।
A) यद्यपि वह बीमार था, किन्तु वह मेला गया।
B) यद्यपि वह बिमार था, फिर भी वह मेला गया।
C) यद्यपि वह बीमार था, तथापि वह मेला गया।
D) यद्यपि वह बीमार था, लेकिन वह मेला गया।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।
A) उसे बहादुरी करने से पुरस्कार मिलेगा।
B) उसे बहादुरी के लिए पुरस्कार मिलेगा।
C) उसे बहादुरी के ऊपर पुरस्कार मिलेगा।
D) उसे बहादुरी की पुरस्कार मिलेगा।