Question :
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Answer : D
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए। यहाँ विभक्ति युक्त कर्ता (हमारा) है। अतः क्रिया का लिंग, वचन, कर्म (लक्ष्य-पुल्लिंग एकवचन) के अनुसार होगा। शे, विकल्पों के शुद्ध वाक्य –
उत्तम चरित्र-निर्माण हमारा लक्ष्य होना चाहिए।
यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठे थे।
देश महात्मा गाँधी का सदा आभारी रहेगा।
Related Questions - 1
एक वाक्य शुद्ध है-
A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 213 से 214 तक) : लिखित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन कीजिए।
A) जीवन और साहित्य का निकट सम्बन्ध है।
B) जीवन और साहित्य का घोर सम्बन्ध है।
C) जीवन और साहित्य का अगाध सम्बन्ध है।
D) जीवन और साहित्य का घनिष्ठ सम्बन्ध है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध वाक्य है?
A) मैं सारी रात भर जागता रहा।
B) मैं पूरी रात भर जागता रहा।
C) मैं सारी रात जागता रहा।
D) मैं पूरी तरह में जागता रहा।