Question :
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Answer : A
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
‘मुझे बहुत आनन्द आती है।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मुझे ढेर सारा आनन्द आता है।
B) हमें बहुत आनन्द आता है।
C) मुझे बहुत आनन्द आते हैं।
D) मुझे बहुत आनन्द आता हैं।
Related Questions - 2
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Related Questions - 3
“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) माँ को अपने पुत्र में ममता होती है।
B) माँ को अपने पुत्र पर ममता होती है।
C) माँ को अपने पुत्र से ममता होती है।
D) माँ को अपने पुत्र की ममता होती है।