Question :

दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करें।


A) तलवार एक उपयोगी फौलाद हैं।
B) तलवार एक उपयोगी शास्त्र हैं।
C) तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं।
D) तलवार एक उपयोगी अस्त्र हैं।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं, क्योंकि हाथ में पकड़कर दूसरों को मारने के काम आने वाला शाधन शस्त्र कहलाता है। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


“प्लेटो प्रत्ययवादी या आत्मवादी दार्शनीक थे।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?


A) दार्शनीक
B) प्लेटो
C) प्रत्ययवादी
D) आत्मवादी

View Answer

Related Questions - 2


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है।


A) हमतो अवश्य ही आएंगे।
B) तब शायद यह काम जरुर हो जाएगा।
C) यह कविता अनेक भाव प्रकट करती है।
D) इस बात के कहने में किसी को संकोच न होगा।

View Answer

Related Questions - 5


‘श्याम जल से पौधे सींच रहा है’ वाक्य का शुद्ध रुप होगाः


A) श्याम पौधे को जल से सींच रहा है।
B) पौधे का जल से सींच रहा है श्याम।
C) श्याम पौधे सींच रहा है।
D) जल से सींच रहा है श्याम पौधे को।

View Answer