Question :
A) आप हँस दिए।
B) हम हंस दिया।
C) हम ने हंसा दिया।
D) हम ने हंस दिया।
Answer : A
“आप ने हंस दिया” का शुद्ध वाक्य है-
A) आप हँस दिए।
B) हम हंस दिया।
C) हम ने हंसा दिया।
D) हम ने हंस दिया।
Answer : A
Description :
“आप ने हंस दिया” इस वाक्य में ‘आप’ आदरसूचक शब्द है। अतः क्रिया का प्रयोग बहुवचन में होगा, जैसे – आप हँस दिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य छांटिये।
A) वह शायद से आज आयेगा।
B) चाकू से बच्चों को काटकर फल दो।
C) मेरे जूतों तुमसे अच्छे है।
D) गाँधी जी ईश्वर के पक्के भक्त थे।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Related Questions - 5
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन