“आप ने हंस दिया” का शुद्ध वाक्य है-
A) आप हँस दिए।
B) हम हंस दिया।
C) हम ने हंसा दिया।
D) हम ने हंस दिया।
Answer : A
Description :
“आप ने हंस दिया” इस वाक्य में ‘आप’ आदरसूचक शब्द है। अतः क्रिया का प्रयोग बहुवचन में होगा, जैसे – आप हँस दिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-
A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
B) प्याज तीखा होता है।
C) आप इतनी देर में क्यों आये?
D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) किसी को आदमी बुला भेजो।
B) किसी आदमी को बुला लो।
C) किसी आदमी को बुला डालो।
D) बुला भेजो किसी आदमी को।
Related Questions - 3
इनमें से एक वाक्य अशुद्ध है, वह है-
A) मैं दर्शन करने आया हूँ।
B) मैं अपनी बात का स्पष्टीकरण करने के लिए तैयार हूँ।
C) लड़का मिठाई लेकर दौड़ता हुआ घर आया।
D) वहाँ भीड़ लगी थी।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) पानी से भीगने लगे
B) वर्षा शुरु होते ही
C) बच्चे घर से बाहर निकल कर
D) कोई त्रुटि नहीं