Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं। विकल्प के शुद्ध वाक्य –

 

आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यात है।

आपको भूमि-भवन-वाहन के अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।

यह समाचार देश भर में तुरन्त फैल गया।


Related Questions - 1


“वह महिला बहुत विद्वान है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) लिंग
B) वचन
C) कारक
D) संज्ञा

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।

View Answer

Related Questions - 3


‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।


A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।


A) सड़क में
B) बारिश का पानी
C) भर गया है
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?


A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।

View Answer