Question :
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Answer : D
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य - तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं। विकल्प के शुद्ध वाक्य –
आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यात है।
आपको भूमि-भवन-वाहन के अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
यह समाचार देश भर में तुरन्त फैल गया।
Related Questions - 1
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है?
B) वह; कितना सुन्दर दृश्य है।
C) वाह, कितना सुन्दर दृश्य है।
D) वाह! कितना सुन्दर दृश्य है।
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है?
A) क्या तुम दिल्ली जा रहे रो!
B) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
C) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो।
D) क्या जा रहे हो दिल्ली?
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़ें और तय करें कि कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘आधुनिक परिवार का एक हिस्सा बनकर जिंदगी मानसिक तनाव से गुजर गई है।’
A) एक हिस्सा बनकर।
B) गुजर गई है।
C) जिंदगी मानसिक तनाव से।
D) आधुनिक परिवार का।
Related Questions - 5
इनमें से शुद्ध वाक्य है-
A) डॉ. गुप्ता हमारे प्रभारी हैं।
B) आज में इकतिस वर्ष का हो गया हूँ।
C) इस वर्ष पहाड़ों पर जमकर तुषारपात हुआ हैं।
D) हमें कभी हतोत्साहित नहीं होना चाहिए।