Question :
A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।
Answer : C
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वे धीमी स्वर बोला।
B) वह धीमे स्वर में बोले।
C) वह धीमे स्वर में बोला।
D) वे धीमी स्वर में बोला।
Answer : C
Description :
वह धीमे स्वर में बोला। शुद्ध वाक्य है। शेष विकल्प में लिंग संबंधी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) अपने परिवार एवं प्रियजनों के विषय में
B) स्वास्थ्य संबंधी कुशल समाचार
C) शीघ्र भेजने की अनुकम्पन करें
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो।
A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।
Related Questions - 3
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आपका शासन सम्बन्धी कार्य अधिक विख्यातपूर्ण है।
B) आपको भूमि-भवन-वाहन का अभिनव सुख की प्राप्ति होगी।
C) यह समाचार पूरे देश भर में तुरन्त फैल गया।
D) तुम्हें कल कुछ हो जाये तो मैं कहीं का नहीं रहूँगा।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-
A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) उसने वहाँ पहुँचकर शोर मचाया।
B) उसका घर मेरे को मालूम नहीं।
C) मैंने यह कब बोला।
D) मेरे से मत उलझो, घर जाओ।