निर्देश (प्रश्न सं. 147 से 149 तक) : नीचे दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) प्रधानमंत्री अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दिए थे।
B) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट कर दिया था।
C) प्रधानमंत्री अपना अर्थनीति स्पष्ट करके दिए थे।
D) प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - प्रधानमंत्री ने अपनी अर्थनीति स्पष्ट कर दी थी। इस सन्दर्भ में अन्य विकल्प अनुपयुक्त हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) हम बाजार गए।
B) कुछ किताबें खरींदे।
C) और वापस आ गये।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न संख्या 217 और 218) : में, लिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वह प्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
B) वह सप्रमाण के साथ अपनी बात बताएगा।
C) एक प्रमाण के सहित वह अपनी बात बताएगा।
D) वह सप्रमाण सहित अपनी बात बताएगा।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) कृपया आज का अवकाश देने की कृपा करें।
B) आज का अवकाश कृपया देने की कृपा करें।
C) आज का अवकाश देने की कृपा करें।
D) आज का कृपया अवकाश देने की कृपा करें।
Related Questions - 4
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
इसके लिए एक प्रमाणिक कथा प्रचलित है।
A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) किसी भी न्यायालय में दी गई गवाही
B) जब तक वह शपथ लेकर नहीं दी गई हो
C) तब तक अधिप्रमाणित नहीं मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं।