Question :

निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।


A) हमें यह काम नहीं करना चाहिए।
B) इस समस्या का हल मेरे पास है।
C) लताजी ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई।
D) मेले में यात्रियों का ताँता लगा रहा।

Answer : C

Description :


लताजी ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गाई। इस वाक्य में ‘लड़िया’ के स्थान पर कड़ियाँ का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - लताजी ने गीत की दो-चार कड़ियाँ गाई।


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) उसकी शंका का निवारण हो गया है।
B) उसकी शंका समाप्त हो गयी है।
C) उसकी शंका का समाधान हो गया है।
D) उन्हें अब शंका नहीं रही है।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्य के कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

हर युग से जनता रामराज्य के आने के स्वप्न देखती आई है।


A) देखती आई है।
B) हर युग से
C) जनता रामराज्य के
D) आने के स्वप्न

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।

View Answer

Related Questions - 4


एक वाक्य शुद्ध है-


A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।

View Answer