Question :
A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।
Answer : A
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-
A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।
Answer : A
Description :
निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य – यह रुमाल अच्छी है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –
उसकी दही खट्टा है।
कई हाथियाँ जा रहे हैं।
उनका मकान बहुत अच्छा है।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) रमेश ने भीड़ से प्रश्न किया कि
B) भारत में रामराज्य लाना है
C) किन्तु उसका बीड़ा कौन चबाएगा?
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 2
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उसने अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा दिया
B) वह अपनी कमाई का अधिकांश भाग गँवा बैठा
C) उसने कमाई का अधिकांश भाग गँवा डाला
D) उसने अपनी कमाई का अधिकांश गँवा दिया।