Question :

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) यह रुमाल अच्छी है।
B) उसकी दही खट्टी है।
C) कई हाथियाँ जा रही हैं।
D) उसका मकान बहुत अच्छा है।

Answer : A

Description :


निम्न विकल्पों में शुद्ध वाक्य – यह रुमाल अच्छी है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य –

 

उसकी दही खट्टा है।

कई हाथियाँ जा रहे हैं।

उनका मकान बहुत अच्छा है।


Related Questions - 1


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-


A) देखो! फूलों पर भौरें भिनभिना रहे हैं।
B) देखो! फूलों पर भौरें गुंजार कर रहे हैं।
C) देखो! फूलों के ऊपर भौरें गुंजारते हैं।
D) देखो! फूलों के ऊपर भौरें भिनभिना रहे है।

View Answer

Related Questions - 3


एक वाक्य शुद्ध है-


A) खेत जोतने के पारम्परिक उपादान हल का स्थान अब ट्रैक्टर ने ले लिया है।
B) निरपराधी के विरुद्ध दंडनात्मक कार्यवाही का किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
C) श्रीमती रेड्डी जिस स्तर की नृत्यांगना हैं उनके पति उस स्तर के नृत्यांगन नहीं हैं।
D) शिक्षा प्रणाली जनोपयोगी होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) एक कविताओं की पुस्तक मुझे दीजिए।
B) एक कविता की एक पुस्तक मुझे दे।
C) कविताओं की एक पुस्तक मुझे दीजिए।
D) कविता की एक पुस्तक मुझे दे दो।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में एक शुद्ध है-


A) उसने अपने प्राण की बाजी लगा दी थी।
B) राम, सीता और लक्ष्मण वन को गये।
C) उसकी आँखों में आँसू निकल पड़े।
D) आपकी महत्ता से सभी लोग परिचित हैं।

View Answer