Question :

निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) कुछ उसके प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं।
B) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अधिकतर लोग ऐसे ही हैं।
C) जिनमें कुछ सुख-सम्पन्नता भोगने और उसका लाभ उठाने में मग्न हैं
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : A

Description :


कुछ उसके प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं। यह अशुद्ध वाक्य है। इसका शुद्ध वाक्य – कुछ उसको प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं। इस वाक्य में ‘उसके’ के स्थान पर उसको होना चाहिए।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है? 


A) रमेश की आँख से आँसू बहुव्रीहि रहे थे।
B) गुरुजी, आप मेरी कुटिया में पधरे, मैं कृत्कुत्य हुआ।
C) सारा राज्य उसके लिए एक थाती थी।
D) पेड़ पर एक चिड़िया बैठी है, जिसके संतरंगे पंख हैं।

View Answer

Related Questions - 2


“विहान कब आया।” वाक्य में त्रुटि बताएँ।


A) मात्रा
B) व्याकरण
C) विराम चिन्ह
D) काल

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य बताएँ-


A) दस अरब यात्री भारत आये।
B) दस अरब यात्री आ चुके हैं।
C) अरब के दस यात्री भारत आये।
D) दस अरब यात्री भारत आयेंगे।

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।

 

जीवन और मरन विधाता के हाथ में है


A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) अध्यापका ने शिष्य से प्रश्न पूछा।
B) बच्चे ने कहा था, पर आप ने नहीं सुना।
C) अमित ने जेब से दस रुपये का नोट निकाला।
D) कवि ने संपादक को एक कविता भेजी।

View Answer