निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) आकाश में
B) बादल
C) गरजा रहे हैं
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : C
Description :
“आकाश में बादल गरजा रहे हैं। इस वाक्य में ‘गरजा रहे हैं।’ के स्थान पर गरज रहे हैं होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आकाश में बादल गरज रहे हैं।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) ‘रामचरितमानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
B) ‘रामचरित मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
C) ‘राम चरति मानस’ एक धार्मिक ग्रन्थ है।
D) रामचरित मानस एक धार्मिक ग्रन्थ है।
Related Questions - 3
‘आप शनिवार के दिन चले जाएं।’ इस वाक्य का शुद्ध वाक्य क्या होगा?
A) आपने शनिवार को चले जाएं।
B) आप शनिवार चले जाएं।
C) आप शनिवार को चले जाएं।
D) आप शनिवार को चले आए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।
Related Questions - 5
‘एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) एक गाय और दो घोड़े और एक बकरियां मैदान में चर रहे हैं।
B) एक गाय, दो घोड़ा और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।
C) एक गाय, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रही है।
D) एक गायें, दो घोड़े और एक बकरी मैदान में चर रहे हैं।