Question :

कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है। अन्य विकल्प में दिन और काल समानार्थी शब्दों का प्रयोग किया गया है, इसलिए पुनरुक्तिदोष होगा।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) स्वामी विवेकानंद का भाषण सुन कर उपहास उड़ाने वाले अमरीकियों पर घड़ों पानी पड़ गया।
B) बाजार का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को रहता है।
C) वह दुखी स्त्री वैधव्यता का जीवन बिता रही है।
D) मैं सपरिवार सानन्दित हूँ।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-


A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है।
B) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
C) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है।
D) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है।

View Answer

Related Questions - 5


निर्देश (प्रश्न सं. 162 से 164 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) बच्चे से दूध नहीं पीता।
B) बच्चा दूध को नहीं पीता।
C) बच्चा दूध नहीं पीता।
D) दूध नहीं पीता बच्चा।

View Answer