Question :

नीचे दिये गये वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिह्रित कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (D) भाग को चिहित कीजिए।

 

पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद हो गया है।


A) पुलिस द्वारा चोरी
B) का माल बरामद
C) हो गया है
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : C

Description :


उपर्युक्त वाक्यानुसार ‘हो गया है’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – किया गया है होगा। इसका शुद्ध वाक्य – पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद किया गया है।


Related Questions - 1


अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।


A) कामायनी उचच कोटि का काव्य है
B) माता-पिता पुज्यनीय हैं
C) आपका भविष्य उज्ज्वल हो
D) इस पुस्तक का नया संस्करण प्रकाशित हो रहा है

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer

Related Questions - 3


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

View Answer

Related Questions - 4


अशुद्ध वाक्य बताइए-


A) ‘रामचरितमानस’ भक्तिकाल
B) की सबसे श्रेष्ठतम
C) रचना मानी जाती है।
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-


A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।

View Answer