Question :

नीचे दिये गये वाक्य के त्रुटिपूर्ण खण्ड को चिह्रित कीजिए। यदि त्रुटि न हो, तो (D) भाग को चिहित कीजिए।

 

पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद हो गया है।


A) पुलिस द्वारा चोरी
B) का माल बरामद
C) हो गया है
D) कोई त्रुटि नहीं

Answer : C

Description :


उपर्युक्त वाक्यानुसार ‘हो गया है’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – किया गया है होगा। इसका शुद्ध वाक्य – पुलिस द्वारा चोरी का माल बरामद किया गया है।


Related Questions - 1


दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-

 

वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।


A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।

View Answer

Related Questions - 2


सभी को काटकर गाजर खिलाओ। का शुद्ध वाक्य है-


A) गाजर काटकर सभी को खिलाओ।
B) सभी को लाकर गाजर खिलाओ।
C) खिलाओ सभी को काटकर गाजर
D) खिलाओ सभी को गाजर काटकर

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

रुस का समुद्र किनारे जमा हो रहे बर्फ के इन गोलों का रहस्य क्या है?


A) बर्फ के इन गोलों का
B) रुस का समुद्र किनारे
C) जमा हो रहे
D) रहस्य क्या है?

View Answer

Related Questions - 4


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) जब तक मैं नहीं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
B) जब तक मैं नहीं आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।
C) जब तक मैं आऊँ तब तक तुम पढ़ते रहना।
D) जब तक मैं न आऊँ उस समय तक तुम पढ़ते रहना।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-


A) संसारिक समस्याओं में सभी फँसे हैं।
B) निरपराध व्यक्ति को दण्ड क्यों मिला?
C) हिन्दी देवनागरी लिपी में लिखी जाती है।
D) अत्याधिक दुःख सहा नहीं जाता।

View Answer