Question :
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Answer : A
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - तुलसी की कविता में माधुर्यता है। शेष विकल्प में वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
B) यह आपकी अनाधिकार चेष्टा है।
C) यह आपकी चेष्टा अनाधिकार है।
D) यह चेष्टा आपका अनाधिकार है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से अशुद्ध है, पहचानिए।
A) शुष्क इलाकों में पानी की आपूर्ति के लिये बारिश या बर्फबारी बढ़ाई जा सकती है।
B) युद्ध के समय गीता को लिखना कृष्ण के ही बस की बात थी।
C) स्वयं वे भी अपनी बीमारी को लेकर दुखी थे।
D) हम जानते हैं कि सूर्य ऊर्जा का एक अथाह भण्डार है।
Related Questions - 3
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Related Questions - 4
दिए गए वाक्य के लिए अनावश्यक परसर्गो को हटा कर सही वाक्य छाँटें-
वह छत पर से नीचे को गिर पड़ा।
A) वह छत पर नीचे को गिर पड़ा।
B) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
C) वह छत से नीचे को गिर पड़ा।
D) वह छत से नीचे गिर पड़ा।
Related Questions - 5
‘यह निबंध मैं लिखा हूँ’, इस अशुद्ध वाक्य के लिए निम्न में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) मैंने यह निबंध लिखा हूँ।
B) मैं यह निबंध लिखा हूँ।
C) यह निबंध मैंने लिखा है।
D) यह निबंध मैं लिखा हूँ।