Question :
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Answer : A
निम्नांकित में शुद्ध वाक्य है-
A) तुलसी की कविता में माधुर्यता है।
B) तुलसी की कविता माधुर्यगुण प्रधान है।
C) तुलसी की कविता में मार्धुयता है।
D) तुलसी की कविता मधुराई से पूर्ण है।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - तुलसी की कविता में माधुर्यता है। शेष विकल्प में वर्तनी सम्बन्धी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य चिन्हित कीजिए।
A) उसने प्राण निकल गये।
B) उसका प्राण निकल गया।
C) उसका प्राणपखेरु उड़ गया।
D) प्राण उसका खत्म हो गया।
Related Questions - 2
“मैंने मेरे को सुधान लिया है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) कारक
B) सर्वनाम
C) लिंग
D) वचन
Related Questions - 3
निम्न में कौन सा वाक्य शुद्ध है?
A) मैं घर जाना है।
B) मैंने घर जाना है।
C) मुझे घर जाना है।
D) मैंने घर जाने है।
Related Questions - 4
निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।
जीवन और मरन विधाता के हाथ में है
A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता
Related Questions - 5
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।
A) स्वभाव के प्रतिकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
B) स्वभाव के अनुकूल तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
C) स्वाभावारुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।
D) स्वभाव के अनुरुप तुम्हें यह कार्य करना चाहिए।