Question :

“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।


A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।

Answer : C

Description :


“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” इस वाक्य में उत्तम पुरुष ‘वह’, मध्यम पुरुष ‘तुम’ और अन्य पुरुष ‘वह’ क्रमानुसार अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य – हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।


A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।

View Answer

Related Questions - 2


इनमें से अशुद्ध वाक्य है-


A) कल, आज और कल अवकाश रहेगा।
B) आज मौसम अच्छा है।
C) अब परीक्षा होने वाली है।
D) मैंने पत्र भेज दिया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से शुद्ध वाक्य को चुनिए-


A) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का आभास हुआ।
B) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का ज्ञान हुआ।
C) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
D) मुझे इस कविता को पढ़कर आनंद ही आनंद हुआ।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।


A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है-


A) गौतम ऋषि की पत्नी का नाम अहील्या था।
B) राजीव निपराधी है।
C) अंगद-रावण सम्वाद पर प्रकाश डालिए।
D) अग्नि प्रज्ज्वलित हो रही हं।

View Answer