Question :

“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।


A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।

Answer : C

Description :


“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” इस वाक्य में उत्तम पुरुष ‘वह’, मध्यम पुरुष ‘तुम’ और अन्य पुरुष ‘वह’ क्रमानुसार अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य – हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) बातें करते-करते हमने रात बिता दी।
B) बातें करते-करते हमने बिता दी।
C) बातें करते-करते हमको रात में बिता दिया।
D) बातें करते-करते हमसे रात बात की।

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।


A) वे मेरे पूज्य हैं।
B) वे मेरा पूजनीय हैं।
C) वे मेरे पूज्यनीय है।
D) वे मेरा पूज्य है।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य का चयन करें।


A) इस ग्रंथ का निर्माण तुलसीदास ने किया।
B) समाज की वर्तमान दशा चिंताजनक है।
C) मैंने तरह-तरह के रेशम के कपड़े पसंद किए।
D) तुम्हारी दृष्टि तुम्हारी पुस्तक पर होनी चाहिए।

View Answer

Related Questions - 4


‘मैने घर जाना था।’ वाक्य में अशुद्ध अंश है-


A) मैंने
B) घर
C) जाना
D) था।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध लिखा गया है?


A) क्या तुम दिल्ली जा रहे रो!
B) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो?
C) क्या तुम दिल्ली जा रहे हो।
D) क्या जा रहे हो दिल्ली?

View Answer