Question :
A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।
Answer : C
“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” वाक्य को शुद्ध कीजिए।
A) तुम, वह और हम बाजार जाएँगे।
B) वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।
C) हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
D) वह, हम और तुम बाजार जाएँगे।
Answer : C
Description :
“वह, तुम और हम बाजार जाएँगे।” इस वाक्य में उत्तम पुरुष ‘वह’, मध्यम पुरुष ‘तुम’ और अन्य पुरुष ‘वह’ क्रमानुसार अशुद्धि है। इसका शुद्ध वाक्य – हम, तुम और वह बाजार जाएँगे।
Related Questions - 1
दिए गए विकल्पों में से उचित एवं शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) आजकल शिक्षा को बड़ा महत्व दिया जा रहा है।
B) शिक्षा पर आजकल बड़ा महत्व है।
C) आजकल शिक्षा का बड़ा प्रचलन है
D) आजकल शिक्षा पर बड़ा महत्त्व है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
A) वे भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं।
B) वह दण्ड देने योग्य है।
C) वह सोमवार को आयेगा।
D) उसकी कमीज नई है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 4
‘मैं आदर सहित नमस्कार करता हूँ।’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) मैं नमस्कार आदर सहित करता हूँ।
B) सादर मैं प्रणाम करता हूँ।
C) मैं आदर पूर्ण नमस्कार करता हूँ।
D) मैं सादर नमस्कार करता हूँ।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।
A) फल बच्चे को काटकर खिलाओ।
B) बच्चे को काटकर फल खिलाओ।
C) बच्चे को फल काटकर खिलाओ।
D) काटकर फल बच्चे को खिलाओ।