Question :
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Answer : B
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य – वहाँ भारी भीड़ थी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी
Related Questions - 2
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।
जो मिठाइयाँ पसन्द हों आप खा लो।
A) जो मिठाई पसन्द हों आप खा लो।
B) जो मिठाई पसन्द हों तुम खा लो।
C) जो मिठाइयाँ पसन्द हों तुम खा लो।
D) जो मिठाइयाँ पसन्द हों, उन्हें आप खाइये।
Related Questions - 4
“आप ने हंस दिया” का शुद्ध वाक्य है-
A) आप हँस दिए।
B) हम हंस दिया।
C) हम ने हंसा दिया।
D) हम ने हंस दिया।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वह देर में सोकर उठता है।
B) वह देर के साथ सोकर उठता है।
C) वह देर तक सोकर उठता है।
D) वह देर को सोकर उठता है।