Question :
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Answer : B
शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए-
A) वहाँ भारी-भरकम भीड़ जमा थी।
B) जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है।
C) मुझे इस अधिवेशन का समाचार नहीं मिला था।
D) मेरी कविता मुद्रित हो रही है।
Answer : B
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य – जो धन का भूखा है, वह साधु नहीं है। शेष विकल्प के शुद्ध वाक्य – वहाँ भारी भीड़ थी।
Related Questions - 1
निम्नलिखित विकल्पों में से शुद्ध वाक्य को चयनित कीजिए।
A) वह उद्ण्डनीय है।
B) वह दण्ड भोगने के योग्य है।
C) वह दण्ड योग्य है।
D) वह दण्ड देने के योग्य है।
Related Questions - 2
निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध नहीं है, पहचानिए।
A) हमारे जीवन में सोच विचार का बहुत महत्त्व होता है।
B) एकता का किला सबसे सुरक्षित होता है।
C) आप फल आहार से अपनी आत्रों साफ कर सकते हैं।
D) मन बंदर की भांति होता है, सदैव एक स्थान से दूसरे स्थान पर छलांग लगाता है।
Related Questions - 3
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित वाक्यों में शुद्ध वाक्य है-
A) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान है।
B) मेरे घर के पास एक हलवाई की दुकान स्थित है।
C) मेरे घर के पास एक हलवाइयों की दुकान है।
D) मेरे घर के पास हलवाई की एक दुकान है।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में कौन-सा शुद्ध वाक्य है?
A) यह भाव कविता प्रकट होता है।
B) इस कविता से यह भाव प्रकट होता है।
C) यह कविता भाव को प्रकट करती है।
D) कविता से यह भाव प्रकट होता है।