Question :
A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।
Answer : D
निर्देश (प्रश्न सं. 156 से 158 तक) - दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो “कोई त्रुटि नहीं” वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) कोई त्रुटि नहीं
B) सम्मान और प्रशंसा
C) बुरा से बुरा व्यक्ति भी
D) पाना चाहता है।
Answer : D
Description :
दिये गये विकल्पों में ‘पाना चाहता है।’ वाक्यांश त्रुटिपूर्ण है। वाक्यानुसार इसका शुद्ध रुप – का पात्र बनना चाहता है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – बुरा से बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा का पात्र बनना चाहता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।
Related Questions - 2
इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-
‘वह देर में सोकर उठता है।’
A) वह देर से सोकर उठता है।
B) वह देर से सोकार उठते हैं।
C) वो देर से सोकर उठता है।
D) वो देर तक सोकर उठता है।
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मोर के पंख सुंदर होते हैं।
B) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
C) मोरो के पंख सुंदर होते हैं।
D) मोर का पंख सुंदर होता हैं।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में एक वाक्य शुद्ध नहीं है-
A) उसने केवल मुझे निमंत्रित किया।
B) सभी को देश की संस्कृति का सम्मान करना चाहिए।
C) आपने उसे टका सा जवाब दिया।
D) शिष्य गुरु जी के पैर में गिर पड़े।
Related Questions - 5
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।