Question :

विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?


A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।’


Related Questions - 1


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”


A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है

View Answer

Related Questions - 2


एक वाक्य शुद्ध है-


A) पर्वतीय प्रदेश में प्रातःकाल का दृश्य बहुत चित्ताकर्षक होता है।
B) प्रत्येक धर्म के लिए अच्छा सद्भाव रखना हमारा कर्त्तव्य है।
C) मेरे वेतन का अधिकांश भाग बच्चों की पढ़ाई मे ही खर्च हो जाता है।
D) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) भारत में अनेंक जाति हैं।
B) भारत में अनेकों जाति हैं।
C) भारत में अनेक जातियाँ हैं।
D) भारत में अनेकों जातियाँ हैं।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) पिताजी बाजार से सब्जी लाया।
B) पिताजी ने बाजार से सब्जी लाई।
C) पिताजी बाजार से सब्जी लाए।
D) पिताजी बाजार से सब्जियाँ ला दी।

View Answer

Related Questions - 5


इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।

View Answer