Question :
A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।
Answer : C
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?
A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – ‘समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।’
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य चुनिए-
A) वे अब झगड़ा करेंगे, ऐसी आशा है।
B) यात्री अत्यंत दूर से आए हैं।
C) बेफिजूल मत झगड़ो
D) मेरे पास कहानियों की अनेक पुस्तकें हैं।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?
A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) आकाश में
B) बादल
C) गरजा रहे हैं
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
हेम नरेश को पुस्तक दिया।
A) हेम नरेश की पुस्तक दी।
B) हेम ने नरेश को पुस्तक दी।
C) हेम नरेश का पुस्तक देगा।
D) हेम नरेश का पुस्तक दिया।