वाक्य में त्रुटिपूर्ण भाग का चयन कीजिये। यदि कोई त्रुटि न हो तो (D) भाग का चयन कीजिये।
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे।
A) वीर सौनिक कहते हैं
B) कि हम विद्रोही शत्रु
C) का नाश करेंगे
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : B
Description :
वीर सैनिक कहते हैं कि हम विद्रोही शत्रु का नाश करेंगे। यह अशुद्ध वाक्य है, क्योंकि ‘शत्रु’ के साथ विद्रोही विशेषण शब्द का प्रयोग निरर्थक है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - वीर सैनिक कहते हैं कि हम शत्रु का नाश करेंगे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध हैं।
A) वहाँ बहुत से पशु और पक्षी चरते और उड़ते दिखाई दिए।
B) हमारे शिक्षक प्रश्न करते हैं।
C) वह बिलकुल भी बात करना नहीं चाहता था।
D) ऐसी एकाध बात और देखने में आती है।
Related Questions - 2
शुद्ध वाक्य बताएँ-
आप उनकी सम-तुल्यता में नहीं ठहर सकते।
A) हम उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
B) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकते।
C) आप उनकी समता में नहीं ठहर सकाते।
D) आपे उनकी समता में नहीं ठहरे सकते।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) बंदूक एक बहुत ही उपयोगी अस्त्र है।
B) बाघ और बकरी एक घाट पानी पीती है।
C) कई रेलवे के कर्मचारियों की गिरफ्तरी हूई।
D) श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
Related Questions - 4
निर्देश (363-365) : निम्नलिखित वाक्यों में कुछ त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। त्रुटि वाले वाक्यों को चुने और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) कुछ उसके प्राप्त करने में दाव-पेंच लगा रहे हैं।
B) स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद अधिकतर लोग ऐसे ही हैं।
C) जिनमें कुछ सुख-सम्पन्नता भोगने और उसका लाभ उठाने में मग्न हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 206 से 207 तक) : निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य का चयन कर उत्तर चिन्हित करें।
A) नदी के किनारे बहुत पेड़ खड़ा है।
B) छात्र अनुशासनप्रिय होना चाहिए।
C) युद्ध मनुष्य को अमानवीय बनाता है।
D) साधनों का विकास करने होंगे।