Question :
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
Description :
दिये गये वाक्यांश में ‘लीची खरीदने हैं’ के स्थान पर ‘लीची खरीदनी है।’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मुझे कल दो किलो लीची खरीदनी है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) संभवतः मैं रविवार को आ जाऊँगा।
B) जीती मक्खी निगली नहीं जाती।
C) विद्या सदेव साथ रहने वाला धन होता है।
D) मुझे आशंका है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएँगे।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
“समय का सदुपयोग द्वारा मनुष्य देवता बन जाता है।”
A) समय का
B) सदुपयोग द्वारा
C) मनुष्य देवता
D) बन जाता है
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।
A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।
Related Questions - 4
शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मैं तुम को देखा।
B) राम ने लिखा चुका।
C) मोहन ने रोटी खाई
D) गोपाल मुझे दो कलम दिये।
Related Questions - 5
‘हमारा समाज उन्नति के पथ में हैं’ – इस वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) कारक
C) संज्ञा
D) लिंग