निर्देश (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे कल / दो किलो / लीची खरीदने हैं / कोई त्रुटि नहीं
A) मुझे कल
B) दो किलो
C) लीची खरीदने हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Answer : C
Description :
दिये गये वाक्यांश में ‘लीची खरीदने हैं’ के स्थान पर ‘लीची खरीदनी है।’ होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – मुझे कल दो किलो लीची खरीदनी है।
Related Questions - 1
चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।
A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।
Related Questions - 2
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।
A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।
A) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है।
B) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है।
C) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यवहार है।
D) ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Related Questions - 5
निर्देश (प्रश्न सं. 138 से 140 तक) : दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिए।
A) युवकों में निराशा छायी हुई है।
B) निराशावाद युवकों में छायी हुई है।
C) निराशावाद युवकों पर छाया हुआ है।
D) युवकों में निराशावाद छाया हुआ है।