Question :
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Answer : B
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मैंने इन फूलों से एक माला बनाई। शेष विकल्प कर्त्ता, कर्म तथा क्रिया के अनुसार अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
B) वह सारी रात पढ़ता रहा।
C) रात भर पढ़ता रहा वह।
D) पढ़ता रहा वह सारी रात भर।
Related Questions - 2
नैतिकता धर्म से सम्बन्धित है, क्योंकि ____________।
A) दोनों की उपेक्षा से मनुष्य डरता है।
B) दोनों ही सामाजिक व्याख्याओं से सम्बन्धित हैं।
C) दोनों ही अलैकिक संसार से सम्बन्ध है।
D) नैतिकता और धर्म दोनों में अटूट रिश्ता है।
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।
A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।
Related Questions - 4
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) आईन्स्टीन के पास विलक्षण बुद्धि थी।
B) आईन्स्टीन के पास विचित्र बुद्धि थी।
C) आईन्स्टीन के पास अलौकिक बुद्धि थी।
D) आईन्स्टीन के पास दैवीय बुद्धि थी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
A) सारा राज्य उसके लिए थाती था।
B) ऐसा एकाध बात और देखने में आती है।
C) इन दोनों में केवल यही अंतर है।
D) मैं आपके दर्शन करने आया हूँ।