निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) मैंने इन फूलों से एक माला बनाया था।
B) मैंने इन फूलों से एक माला बनाई।
C) मैंने एक फूल की माला बनाई।
D) मैंने इन फूल का एक मालाएँ बनाई।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - मैंने इन फूलों से एक माला बनाई। शेष विकल्प कर्त्ता, कर्म तथा क्रिया के अनुसार अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध हैं।
A) मैंने पार्टी में आठ-दस रसगुल्ला खाया।
B) प्रेम का मूल्य आँका नहीं जा सकता।
C) इतने में हल्की-सी हवा का एक झोंका आया।
D) प्रत्येक श्रमिकों को दो-दो रुपये मिले।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न 282 - 286) : प्रत्येक प्रश्न में एक वाक्य दिया गया है, जो चार भागों में विभाजित है। प्रत्येक वाक्य को पढ़कर यह पता लगाने का प्रयास करें कि इसके किसी भाग में भाषा, व्याकरण, वाक्य रचना या शब्दों के गलत प्रयोग का कोई दोष है या नहीं। यदि है तो वह वाक्य के किसी एक भाग में होगा। उस भाग का आपका उत्तर केवल लिखे A, B, C, D से ही होगा।
A) हेम और नरेश
B) बालकों को भली भांति
C) पढ़ाते हैं
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 4
निम्नांकित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को छाँटिए।
A) इतने में कोई लपककर धक्का देकर चला गया।
B) इतने में कोई लपका आकर धक्का देकर चला गया।
C) इतने में कोई लपककर आया और धक्का देकर चला गया।
D) इतने में कोई लपका आया और धक्का देकर चला गया।
Related Questions - 5
“भारत के स्त्रीयों का सम्मान किया जाता है।” प्रस्तुत वाक्य में त्रुटिवाचक शब्द कौन-सा है?
A) किया
B) स्त्रीयों
C) सम्मान
D) भारत