निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-
A) वह देर में सोकर उठता है।
B) वह देर के साथ सोकर उठता है।
C) वह देर तक सोकर उठता है।
D) वह देर को सोकर उठता है।
Answer : C
Description :
दिये गये विकल्पों में से सही वाक्य - वह देर तक सोकर उठता है।, शेष विकल्प में कारक संबंधी अशुद्धि है।
Related Questions - 1
शुद्ध ‘संयुक्त वाक्य’ का उदाहरण है-
A) मैं परीक्षा देने के लिए इलाहाबाद जा रहा हूँ।
B) मुझे परीक्षा देनी है, अतः दिल्ली जा रहा हूँ।
C) मुझे परीक्षा देनी है और मैं गोरखपुर जा रहा हूँ।
D) मैं वाराणसी जा रहा हूँ क्योंकि मुझे परीक्षा देनी है।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
विद्यालय में /जलपान को /उत्तम प्रबंध है /कोई त्रुटि नहीं।
A) विद्यालय में
B) जलपान को
C) उत्तम प्रबंध है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
दिए गए विकल्पों में शुद्ध वाक्य की पुष्टि कीजिए।
A) मेरा नाम मोहन हैं।
B) मेरा नाम श्री मोहन है।
C) मेरा नाम श्री मोहन जी है।
D) मेरा नाम मोहन जी है।
Related Questions - 4
वह गीत की दो-चार लड़ियाँ गाती है। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) वह
B) गीत की
C) दो-चार
D) लड़ियाँ गाती है।
Related Questions - 5
निर्देश – (प्रश्न सं. 215 से 216 तक) : दिये गये वाक्य के कुछ भाग में त्रुटियाँ है। त्रुटियाँ वाले वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
अपने-अपने किताबें / बस्ते में /डाल लो / कोई त्रुटि नहीं।
A) अपने – अपने किताबें
B) बस्ते में
C) डाल लो
D) कोई त्रुटि नहीं