Question :
A) शीला
B) अस्वस्थ होने के लिए
C) आज विद्यालय नहीं गयी
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
निर्देश (प्रश्न सं. 129 से 131 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों के दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) को चुनें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हो, तो (D) को चुनें।
A) शीला
B) अस्वस्थ होने के लिए
C) आज विद्यालय नहीं गयी
D) कोई त्रुटि नहीं।
Answer : B
Description :
दिये गये विकल्पों में ‘अस्वस्थ होने के लिए’ वाले भाग में त्रुटि है। इसका शुद्ध रुप – अस्वस्थ होने के कारण। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – “शीला अस्वस्थ होने के कारण आज विद्यालय नहीं गयी।”
Related Questions - 1
निम्नलिखित वाक्यों में से अशुद्ध वाक्य को पहचानिएः
A) श्रीमती गांधी भारत की प्रधानमंत्री थी।
B) मेरे ऊपर कृपा करें।
C) मेरे घर के सामने पाठशाला है।
D) वहाँ भारी भीड़ थी।
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) राम ने पेट भर मिठाई खाई।
B) राम ने पेट भर के मिठाई खाई।
C) राम ने भरपेट मिठाई खाई।
D) इनमें से सभी शुद्ध हैं।
Related Questions - 3
‘पेडों पर मैना बैठी है।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) पेड़ पर मैना बैठी है।
B) पेड़ों पर मैना बैठी है।
C) पेड़ों पर मैनो बैठी है।
D) पेड़ो में मैना बैठी है।
Related Questions - 4
‘मैं गाने की कसरत कर रहा हूँ।’ इस वाक्य का शुद्ध रुप लिखें।
A) मैं गाना कर रहा हूँ।
B) मैं गाने का अभ्यास कर रहा हूँ।
C) मैं गाने की दौर कर रहा हूँ।
D) मैं कसरत कर रहा हूँ।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में एक वाक्य त्रुटिपूर्ण है-
A) निरपराधी को सजा नहीं देनी चाहिए।
B) वह सकुशल घर पहुँचा गया।
C) मोती सीप में पतला है।
D) व्यापारी ने पाँच कुंतल कोयला खरीदा।