Question :

“विहान कब आया।” वाक्य में त्रुटि बताएँ।


A) मात्रा
B) व्याकरण
C) विराम चिन्ह
D) काल

Answer : C

Description :


“विहान कब आया।” इस वाक्य में प्रश्नवाचक विराम चिन्ह सम्बंधी त्रुटि है, क्योंकि इस वाक्य में प्रश्न पूँछने का भाव प्रकट हो रहा है। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - “विहान कब आया?”


Related Questions - 1


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) सरदार पटेल से अच्छी
B) राजनीतिज्ञ एवं प्रशासक
C) इस देश में फिर नहीं हुआ
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित वाक्यों में कौन-सा शुद्ध है?


A) दस आदमी के रुकने का प्रबंध करो।
B) पंडित जी को दक्षिण दिया गया।
C) आपका दर्शन करने आए थे।
D) वे भलीभाँति जानते थे कि चुनाव हार जाएँगे।

View Answer

Related Questions - 3


शुद्ध वाक्य बताइए-


A) एक गीत की पुस्तक ला दीजिए।
B) गीतों की पुस्तक एक ला दीजिए।
C) गीतों की एक पुस्तक ला दीजिए।
D) एक गीतों की पुस्तक ला दीजिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य सही है?


A) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से वापस लौटे।
B) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वनवास से वापस लौटे।
C) श्रीराम चौदह वर्ष बाद वन से वापस लौटे।
D) श्रीराम चौदह वर्ष के बाद वन से लौटे।

View Answer

Related Questions - 5


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer