दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।
A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।
Answer : D
Description :
निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - मजदूरों को अनेक काम हैं। अनेकों वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध रुप अनेक होगा।
Related Questions - 1
निर्देश (प्रश्न सं. 211 से 212 तक) : के वाक्यों में कुछ में त्रुटियाँ है। वाक्य के जिस भाग में त्रुटि हों, उसके अनुरुप अक्षर (A, B, C) वाले गोले को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले गोले को पूरी तरह काला करें।
मुझे / रेलगाड़ी में यात्रा करना / अच्छी लगती है / कोई त्रुटि नहीं।
A) मुझे
B) रेलगाड़ी में यात्रा करना
C) अच्छी लगती है
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 2
कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) रोगी अपनी कमजोरियों के कारण उठ तक नहीं पा रहा था।
B) राजपक्ष की सड़क से झाँकियां वापस लौट गई।
C) शिकारी उस पर गोली चलाई पर वह शेर बच निकला।
D) उस समय चरखा चलाना भी एक अनुशासन था।
Related Questions - 3
हिन्दी वर्तनी के आधार पर सही वाक्य का चयन करें।
A) तुम इसके दाम देते जाओं।
B) तुम इसका दाम देते जाओ।
C) तुम इसका दाम देते जाऔं।
D) तुम इसके दाम दैते जाओ।
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 144 से 146 तक) : नीचे दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियाँ है और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियाँ हों, उसके अनुरुप अक्षर (A), (B), (C) वाले अण्डाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो (D) वाले अंण्डाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) दया धर्म का मूल है
B) पाप मूल अभिमान
C) दया स्वयं भगवान है इसको मन में जान।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से एक वाक्य अशुद्ध है-
A) इस बात का स्पष्टीकरण करना आवश्यक है।
B) प्याज तीखा होता है।
C) आप इतनी देर में क्यों आये?
D) प्रत्येक श्रमिक को दो रुपये मिले।