Question :

दिए गए विकल्पों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) मजदूरों को अनेक काम है।
B) मजदूरों को अनेकों काम हैं।
C) मजदूरों को अनेकों काम है।
D) मजदूरों को अनेक काम हैं।

Answer : D

Description :


निम्न विकल्पों में से शुद्ध वाक्य - मजदूरों को अनेक काम हैं। अनेकों वर्तनी की दृष्टि से अशुद्ध शब्द है। इसका शुद्ध रुप अनेक होगा।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

मृत्यु के मुख में जा रहा व्यक्ति सदैव सच को बोलता है।


A) सदैव सच को
B) मृत्यु के मुख में
C) जा रहा व्यक्ति
D) बोलता है

View Answer

Related Questions - 2


चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य चुनिए।


A) आकाशवाणी से यह समाचार प्रसारित किया गया।
B) आकाशवाणी से यह समाचार सुनाया गया।
C) आकाशवाणी से यह समाचार कहा गया।
D) आकाशवाणी से यह समाचार बताया गया।

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से सही वाक्य की पहचान कीजिए-


A) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
B) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
C) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वविदित शांति है।
D) इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वहारा शांति है।

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) शरतकालीन दिनों में चंद्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
B) शरदकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
C) शरदकाल में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।
D) शरतकाल के दिनों में चन्द्रमा की शोभा देखने योग्य होती है।

View Answer