Question :

शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप – खेद है कि। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खेद है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) मैंने आपको प्रणाम किया था।
B) मैं आपको परनाम किया हूँ।
C) मैंने आपसे प्रणाम किया था।
D) मैं आपको प्रमाण किया था।

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) इतने में क्या देखते हैं कि सामने नंगी तलवार लिए वह खड़ा है।
B) वह अनेक वर्षों से वहाँ पढ़ता था, पढ़ाता था।
C) तुम्हारे पिताजी को आने दो तो तुम्हें मैं मजा चखाता हूँ।
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य का सबसे अच्छा विकल्प है।


A) दो लड़के इधर आ रहे हैं।
B) दो लड़का उधर आ रहे हैं।
C) दो लड़के इधर आ रहें हैं।
D) दो लड़का इधर आ रहा है।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य का चुनाव कीजिए।


A) हमें किसी से कुछ नहीं कहना।
B) मुझे वही समान लेना है।
C) कल तुमको कहाँ जाना है।
D) जिसे देखो, वह व्यस्त है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से विभक्ति सम्बन्धी त्रुटि वाला वाक्य पहचानिए।


A) रमा घर को जाती है।
B) राधा बाजार जाती है।
C) राधिका पुस्तक पढ़ रही है।
D) राम घर जाता है।

View Answer