Question :
A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया
Answer : A
शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?
A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया
Answer : A
Description :
उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप – खेद है कि। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खेद है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया।
Related Questions - 1
‘वह बेक्ती नियाय प्रिय था।’ वर्तनीगत त्रुटि सुधारें।
A) वह व्यक्ती नियाय प्रिय था।
B) वह व्यक्ति न्यायप्रिय था।
C) वह व्यक्ति न्याय प्रिय था।
D) वह व्यक्ति नियाय प्रिय था।
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से व्याकरणिक दृष्टि से शुद्ध वाक्य कौन-सा है?
A) वे अनेक विषय के ज्ञाता थे।
B) इस समय चार बजे हैं।
C) सब लोग अपनी राय दें।
D) आँसू से मेरा रुमाल भीग गया।
Related Questions - 3
निर्देश (प्रश्न सं. 153 से 155 तक) : दिये गये चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिये तथा उत्तर-पुस्तिका में तद्नुसार काला कीजिये।
A) वे विद्यार्थी कहाँ खेलता हैं?
B) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहे हैं?
C) वे विद्यार्थी कहाँ खेल रहा है?
D) वह विद्यार्थी कहाँ खेलता रहे हैं?
Related Questions - 4
‘मेरे को बाजार जाना है।’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) वचन
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) लिंग
Related Questions - 5
विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?
A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।