Question :

शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया

Answer : A

Description :


उपर्युक्त वाक्य के अनुसार भाग (A) में अशुद्धि है। इसका शुद्ध रुप – खेद है कि। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – खेद है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

इसके लिए एक प्रमाणिक कथा प्रचलित है।


A) इसके लिए
B) कथा
C) एक प्रमाणिक
D) प्रचलित है।

View Answer

Related Questions - 2


इस वाक्य का शुद्ध रुप बताइए-

 

‘मुझे आदेश दी।’


A) मेरे को आदेश दी।
B) मुझे आदेश दिया।
C) मुझे आदेश दे दी।
D) मुझे आदेश दे दी थी।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न विकल्पों में से सही वाक्य पहचानिए।


A) हमें परस्पर प्रेम से रहना चाहिए।
B) हमें परस्पर से प्रेम में रहना चाहिए।
C) हमें परस्पर में प्रेम से रहना चाहिए।
D) हमें परस्पर में प्रेम रखना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।

 

‘तुलसीदास ने अवधी भाषा में अनेकों ग्रन्थ लिखे।’


A) तुलसीदास ने
B) अवधी भाषा में
C) अनेकों ग्रंथ
D) लिखें

View Answer

Related Questions - 5


इनमें कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) मेरे प्राण निकल गये।
B) मेरा प्राण निकल गया।
C) मेरा प्राण निकल गये।
D) मेरी प्राण निकल गई।

View Answer