Question :
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है
Answer : A
निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?
आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।
A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है
Answer : A
Description :
वाक्यानुसार ‘सोने की कीमत’ वाले भाग में त्रुटि है, अतः इसका शुद्ध रुप सोने की कीमत होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आधी रात से सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया है।
Related Questions - 1
आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-
A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।
Related Questions - 2
‘अपने हाथ से स्वयं काम करो’ वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?
A) अपना काम स्वयं करो।
B) अपने से अपना काम करो।
C) स्वयं से काम करो।
D) हाथ से अपना काम करो।
Related Questions - 3
निम्नलिखित वाक्यों में से एक वाक्य शुद्ध है-
A) उसने मिष्टात्र खरीदा।
B) भोजन बहुत गरिष्ट था।
C) पन्तजी की षष्ठपूर्ति पर ‘रुपाम्बरा’ कृति भेंट में दी गयी।
D) आप तो अन्तर्ध्यान हो गये।
Related Questions - 4
दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य का चयन करें।
A) तलवार एक उपयोगी फौलाद हैं।
B) तलवार एक उपयोगी शास्त्र हैं।
C) तलवार एक उपयोगी शस्त्र हैं।
D) तलवार एक उपयोगी अस्त्र हैं।
Related Questions - 5
निम्नलिखित वाक्यों में प्रयुक्त अनावश्यक अथवा अनुपयुक्त शब्द वाला वाक्य छांटिए।
A) मैं शानिवार को गाँव जाउँगा।
B) इस यन्त्र का आविष्कार अमेरीका में हुआ था।
C) गोलियों की बौछार हो रही है।
D) पुस्तक छापने की व्यवस्था का प्रबंध करें।