Question :

निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।


A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है

Answer : A

Description :


वाक्यानुसार ‘सोने की कीमत’ वाले भाग में त्रुटि है, अतः इसका शुद्ध रुप सोने की कीमत होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य – आधी रात से सोने की कीमत में भी भारी उछाल आया है।


Related Questions - 1


निर्देश (प्रश्न 277 -280) : इन प्रश्नों में एक वाक्य दिया है जिसमें त्रुटि है। इसके नीचे चार विकल्प दिये गये हैं, जिसमें एक सही है सही विकल्प चुनिये।

 

हम बचपन में वहाँ जाता रहा।


A) हम बचपन में वहाँ जायेंगे
B) हम बचपन में वहाँ जाते रहे है
C) मैं बचपन में वहाँ जाता रहा
D) मैं बचपन में वहाँ जाऊँगा।

View Answer

Related Questions - 2


आपने अभी मेरे साथ चलना है। वाक्य का शुद्ध रुप होगा-


A) अभी मेरे साथ चलना होता है।
B) आपको अभी मेरे साथ चलना है।
C) मेरे साथ चलना आपको अभी है।
D) अभी मेरे आपको साथ चलना है।

View Answer

Related Questions - 3


शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया

View Answer

Related Questions - 4


निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।

 

जीवन और मरन विधाता के हाथ में है


A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) वाह! कितना घृणित दृश्य है
B) ओह! कितना घृणित दृश्य है।
C) छि! कितना घृणित दृश्य है।
D) आह! कितना घृणित दृश्य है।

View Answer