Question :

‘मेरे को बाजार जाना है।’ वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?


A) वचन
B) सर्वनाम
C) संज्ञा
D) लिंग

Answer : B

Description :


‘मेरे को बाजार जाना है।’ इस वाक्य में सर्वनाम सम्बंधी अशुद्धि है, क्योंकि ‘मेरे को’ के स्थान पर मुझे शब्द का प्रयोग उचित होगा। इस प्रकार शुद्ध वाक्य - मुझे बाजार जाना है।


Related Questions - 1


दिए गए विकल्पों में से सही वाक्य चुनिए।


A) तीन नगर का नाम बताइए।
B) तीन नगरों का नाम बताइए।
C) तीन नगर के नाम बताइए।
D) तीन नगरों के नाम बताइए।

View Answer

Related Questions - 2


शुद्ध वाक्य लिखो।

 

“उसे दो रोटी दे दो।”


A) उसे दो रोटियाँ दे दो।
B) उसे रोटियां दे दो।
C) उसे रोटियां दो दो।
D) उसे दो रोटियों दे दो।

View Answer

Related Questions - 3


इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) हर एक खिलाड़ी मैदान में पहुँच गए।
B) सड़क पर बहुत भीड़ है।
C) अध्ययन के लिए अच्छी पुस्तकें आवश्यक हैं।
D) साहित्य और संस्कृति का गहरा संबंध है।

View Answer

Related Questions - 4


‘दौड़ता है बच्चा’ का शुद्ध रुप हैं-


A) बच्चा दौड़ता है।
B) बच्चा दौड़त है।
C) बच्च दौड़ता है।
D) क्या बच्चा दौड़ता है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से वाक्य के शुद्ध रुप का चयन कीजिए।


A) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ाते रहें।
B) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपसी लड़ाई से दूर उलझे रहें।
C) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग आपस में लड़ते रहें।
D) नेताओं का हित इसमें हैं कि लोग उनके लड़ते रहे।

View Answer