Question :

शुद्ध वाक्य छाँटिए-


A) तुम इसका दाम देने जाओ।
B) उसका संतान अच्छा है।
C) मुझे आपका काम बहुत पसंद है।
D) बेफजूल बात मत करो

Answer : C

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – मुझे आपका काम बहुत पसंद है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।

View Answer

Related Questions - 2


‘नौ बजने को दस मिनट है।’

 

इस वाक्य का शुद्ध रुप क्या होगा?


A) नौ बज कर दस मिनट हैं।
B) नौ बजने में दस मिनटे हैं।
C) नौ बजने में दस मिनट हैं।
D) नौ बजने पर दस मिनट हैं।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।


A) उसने धीमी स्वर में बताया।
B) युद्ध के कारण लोग बर्बाद हो गए।
C) उसने कुछ देर से उत्तर दी।
D) राम और सीता वन को गई।

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में शुद्ध वाक्य है-


A) भारत कभी ब्रिटेन के आधीन था।
B) निरपराधी व्यक्ति को दण्ड नहीं मिलना चाहिए।
C) बादशाह ने मुक्तहस्त दान दिया।
D) उसे पैत्रिक सम्पत्ति में हिस्सा नहीं मिला।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य पहचानिए।


A) आसमान को घने बादल छाए हुए हैं।
B) आसमान पर घने बादल छाए हुए है।
C) आसमान से घने बादल छाए हुए हैं।
D) आसमान में घने बादल छाए हुए हैं।

View Answer