निम्न वाक्यों में एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिये।
A) वह स्वयं आएगा।
B) वाक्य में वाक्य के भेदों पर प्रकाश डालिए।
C) दूध में कौन पड़ गया
D) वह सुन्दर शोभा धारण कर रहा था
Answer : A
Description :
वह स्वयं आएगा। व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध वाक्य है। शेष विकल्पों के शुद्ध रुप इस प्रकार हैं-
वाक्य और वाक्य के भेद पर प्रकाश डालिए।
दूध में क्या पड़ गया?
वह सुशोभित हो रहा था।
Related Questions - 1
सही विकल्प का चयन करें जो शुद्ध वाक्य है।
A) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान देने की कृपा करें।
B) कृपया मेरे पत्र पर ध्यान दें।
C) मेरे पत्र पर ध्यान दे कृपया।
D) कृपा करके मेरे पत्र पर भी ध्यान दें।
Related Questions - 2
निर्देश (प्रश्न सं. 165 से 167 तक) : दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटिया हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरुप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों, तो कोई त्रुटि नहीं वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
A) हम बाजार गए।
B) कुछ किताबें खरींदे।
C) और वापस आ गये।
D) कोई त्रुटि नहीं
Related Questions - 3
निम्न वाक्य में त्रुटि का चयन करें।
जीवन और मरन विधाता के हाथ में है
A) जीवन और मरन
B) के हाथ
C) में है
D) विधाता
Related Questions - 4
निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।
A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।
Related Questions - 5
“घर पर सब कुशल पूर्वक है।” वाक्य में किस प्रकार की अशुद्धि है?
A) लिंग
B) कारक
C) सर्वनाम
D) संज्ञा