Question :
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Answer : A
निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?
A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।
Answer : A
Description :
दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में से एक वाक्य शुद्ध है, वह है-
A) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
B) इसके बावजूद भी हमसे हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
C) इसके बावजूद भी हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूल हो जाती है।
D) इसके बावजूद हम लोगों से हिन्दी लिखने में बहुत भूलें हो जाती है।
Related Questions - 2
निम्नलिखित वाक्य को ध्यान से पढ़े और तय करें की कौन-से हिस्से में त्रुटि है?
‘तेनालीराम ने कहीं सुना था की एक दुष्ट आदमी साधु का भेष बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसा लेता है।’
A) का भेष बनाकर लोगों
B) को अपने जाल में फंसा लेता है।
C) की एक दुष्ट आदमी साधु
D) तेनालीराम ने कहीं सुना था
Related Questions - 3
निम्न वाक्यों में से एक वाक्य व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध है, पहचानिए।
A) गर्मी की उमस के बाद वर्षा शुर हुई।
B) विश्वनाथ अपने परिवारियों के साथ किसी महानगर में एक छोटे तंग मकान में रहता है।
C) कई सालों से निर्मला के मन में तीर्थयात्राओं की बड़ी लालसा थी।
D) यही हमने जीवन में सब कुछ प्राप्त करना है, तो पुरुषार्थ को अपने जीवन का लक्ष्य बनाना चाहिए।
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य शुद्ध है?
A) उत्तम चरित्र-निर्माण हमारे लक्ष्य होने चाहिए
B) यहाँ पर कल एक छात्र और छात्रा बैठी थी।
C) महात्मा गाँधी का देश सदा आभारी रहेगा।
D) हमारा लक्ष्य देश की चहुँमुखी प्रगति होना चाहिए।
Related Questions - 5
दिए गए वाक्यों में से सही वाक्य बताइए।
A) उनका अंग-अंग काटा गया।
B) उसका अंग-अंग काटा गया।
C) उनके अंग-अंग काटे गये।
D) उसके अंग-अंग काटे गए।