Question :

निम्न में से किस विकल्प में त्रुटि नहीं है?


A) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए।
B) मैंने उस कागज में हस्ताक्षर कर दिए।
C) उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
D) मैंने हस्ताक्षर कर दिया उस कागज पर।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य – उस कागज पर मैंने हस्ताक्षर कर दिए। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

आधी रात से सोने के कीमत में भी भारी उछाल आया है।


A) सोने के कीमत
B) में भी भारी
C) आधी रात से
D) अछाल आया है

View Answer

Related Questions - 2


निर्देश (प्रश्न सं. 135 से 137 तक) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध है और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य को चुनिए।


A) आप चिट्ठी लिख दी।
B) तुमने चिट्ठी लिख दी।
C) तुम्हारे ने चिट्ठी लिख दी।
D) वह चिट्ठी लिख दी।

View Answer

Related Questions - 3


शोक है कि आपने मेरे पत्रों का कोई उत्तर नहीं दिया। वाक्य के किस भाग में अशुद्धि है?


A) शोक है कि
B) आपने मेरे
C) पत्रों का कोई
D) उत्तर नहीं दिया

View Answer

Related Questions - 4


विकल्पों में वर्णित वाक्यों में से सही वाक्य का चयन करें?


A) खेल-कूद को शिक्षा के अनिवार्य अंग मान महत्व दिया जाता है।
B) क्रिकेट, टेनिस या कोई भी खेल को खेलने से हमारा शरीर तो चुस्त और तंदरुस्त बनता है।
C) समाज में खिलाड़ियों को आदल प्रदान किया जाता है।
D) शरीर को स्वस्थ रखने का एक ही साधन खेल भी है।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नवाक्य में कौन-से हिस्से में त्रुटि रह गयी है?

 

करवा चौथ के व्रत की पूर्ण वर्णन वामन पुराण में किया गया है।


A) करवा चौथ के
B) में किया गया है
C) व्रत की पूर्ण
D) वर्णन वामन पुराण

View Answer