Question :

निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य शुद्ध है?


A) उसने मुझे पास आने के लिए कहा।
B) उसने मुझसे पास आने को कहा।
C) उसने मुझे पास आने को कहा।
D) उसने मेरे को पास आने के लिए कहा।

Answer : A

Description :


दिये गये विकल्पों में शुद्ध वाक्य - उसने मुझे पास आने के लिए कहा। शेष विकल्प अशुद्ध हैं।


Related Questions - 1


निर्देश (354-360): निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में तीन गद्यांश दिये गये हैं। त्रुटि वाले वाक्यांश को चुनें और उसके अनुरुप (A), (B), (C) पर चिन्ह लगाएँ। यदि वाक्य त्रुटिहीन हो, तो (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) महामहिम राष्ट्रपति
B) हमारे संस्थान में स्वर्ण जयंती समारोह का
C) उद्घाटन करेगा
D) कोई त्रुटि नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्न वाक्य के किस भाग में त्रुटि है?

 

कुछ दरबारी बीरबल को मुसिबत में फँसाने के तरीके सोचते रहते थे।


A) सोचते रहते थे।
B) कुछ दरबारी
C) बीरबल को मुसिबत
D) में फँसाने के तरीके

View Answer

Related Questions - 3


शब्दानुक्रम में सही वाक्य है-


A) वह गरीब आदमी था।
B) वह आदमी गरीब था।
C) था वह गरीब आदमी।
D) था गरीब वह आदमी।

View Answer

Related Questions - 4


निर्देश (प्रश्न सं. 203 से 205 तक) : निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में चार वाक्यांश दिए गए हैं। त्रुटिपूर्ण अंश के अनुसार (A), (B), (C) और त्रुटिरहित होने पर (D) पर चिन्ह लगाएँ।


A) पल्स पोलियो से बचाव के लिए
B) सबसे सरलतम उपाय
C) शिशुओं को निरोधक खुराक देना है।
D) कोई त्रुटि नहीं।

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?


A) वह अनेकों मामलों में गवाह था।
B) नूपुर की ध्वनि मनमोहक है।
C) आपकी मनः कामना पूरी हो।
D) मनीषिगण! मेरी बात पर ध्यान दें।

View Answer